रानीश्वर-सिउड़ी भाया आमजोड़ा सड़क पर ट्रैफिक बढ़ जाने से सड़क व पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंग से उत्तर बंग को जोड़ने वाली सड़क के तिलपाड़ा बराज क्षतिग्रस्त हो जाने से सिउड़ी व साउड़ाकुड़ी की ओर से यात्री बसों के अलावा अन्य वाहनों तथा ट्रकों को पिछले एक महीने से आमजोड़ा रानीश्वर के रास्ते पार कराया जा रहा है. इससे आमजोड़ा रानीश्वर...