थाना महोबकंठ क्षेत्र अंतर्गत जामुन चौकी के पास एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। देर रात लगभग 11:30 बजे मऊरानीपुर क्षेत्र के कुछ लोग गांव में आए थे, जिसके बाद सुबह लड़की का शव रेल की पटरी पर पड़ा मिला।घटना की सूचना मिलते ही थाना महोबकंठ पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ रविकांत गौड़ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।