किहार अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठें उपप्रधान की मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर अनशन को तोड़ दिया । एसडीएम सलूणी चंद्रवीर सिंह और बीएमओ किहार डॉ. सुनीन ने जूस पिलाकर ग्राम पंचायत किहार के उपप्रधान विक्की का अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर किहार थाना के प्रभारी अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे।