सीतामढ़ी जिले के बेलसंड अनुमंडल के पमरा चौक पर जल संसाधन विभाग लिखी कार की ठोकर से एक बच्चा जख्मी हो गया है जख्मी बच्चों की पहचान रितिक कुमार के रूप में की गई है भागने के दौरान कार ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। मौके पर लोगों ने कार सवार को पीटा है और पुलिस के हवाले कर दिया है।