मध्य प्रदेश रायसेन जिला के उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत बम्होरी भुआरी में j k अस्पताल भोपाल से डॉक्टर्स के द्वारा गंभीर विमारियों का इलाज निशुल्क किया गया है स्थान ग्राम पंचायत बम्होरी भुआरी में ग्राम के नागरिकों द्वारा अपनी अपनी स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारी का इलाज करवाया निशुल्क दवाइयां भी जेके हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टरों के शिविर में दी गई ।