दरअसल, 6 सितंबर की रात को करही गांव का उपसरपंच महेंद्र बघेल, अचानक लापता हो गया था. फिर 7 सितंबर को परिजन ने बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और सरपंच पति राजकुमार साहू द्वारा अनहोनी करने का परिजन ने अंदेशा जताया था। इसी आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और हिरासत में लेकर पूछताछ की।