रविवार को मौहल्ला जय- जय राम वाल्मीकि मंदिर पर वाल्मीकि समाज की एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान 7 अक्टूबर को निकाली जाने वाली महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर चुनाव आयोजित हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से मौहल्ला मोहन निवासी इंद्रजीत को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नव चयनित अध्यक्ष को वाल्मीकि समाज के लोगों ने फूल मामला पहनाकर सम्मानित किया।