नगर के रामगढ़ रोड से भांडेर के पीएचई विभाग के एसडीओ की गाड़ी से देशी अवैध शराब की 18 पेटियां जब्त की गई हैं। शनिवार दोपहर 02 बजे भांडेर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भाण्डेर के पीएचई विभाग के एसडीओ की गाड़ी क्रमांक एमपी 32 ZB2741में शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी कोमल परिहार ने टीम रवाना की।