इसरी बाजार उत्तरी पंचायत के पंसस रिक्की जायसवालने उत्पाद अधीक्षक को पत्र भेज कर इसरी बाजार से खुदरा शराब दुकान का स्थान परिवर्तन की मांग की।जानकारी मंगलवार को अपराह्न करीब 5.45 बजे दी।लिखा कि ईसरी बाजार में खुलने वाला खुदरा शराब की दुकान सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के विरुद्ध है।यह दुकान स्टेशन रोड ईसरी बाजार पारसनाथ उच्च विद्यालय के 100 मी की परिधि में है।