मोतीपुर थाना क्षेत्र गुड़गांव निवासी आयशा बेगम पत्नी सुलेमान उम्र 35 वर्ष तायबा पत्नी बरसाती उम्र 30 वर्ष अनस पुत्र सुलेमा उम्र 5 वर्ष अकरम पुत्र सुलेमान उम्र 7 वर्ष मोहम्मद राजा पुत्र बरसाती उम्र 8 वर्ष गूढ पेट्रोल पंप के पास खेत से वापस घर जा रहे थे अचानक नानपारा से लखीमपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी एक की मौत हुई चार घायल हुए।