शासन के निर्देशानुसार संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत महावीर आईटीआई शहडोल में बुधवार की दोपहर 2 बजे लगभग आज के थीम अनुसार उच्च शिक्षा और कौशल विकास के पहल के माध्यम से संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती संजीता भगत ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विज्ञान, प्राद्योगिकी, इंजीनियरिंग,विशेषज्ञता प्रदान करती है।