लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेड़ी में घर के बाहर बैठने से मना करने पर आज 21 जून दोपहर 12:30 बजे की करीब 15 से 20 लोगों के द्वारा हरिराम पाल घर के बाहर पहुंचकर हरि रामपाल और चंपा पाल के साथ लाठी डंडों एवं कट्टे की बट से मारपीट कर दी,इसी के साथ हवाई फायर की घटना भी की गई है। आरोपी संजय राजपूत हरिराम पाल की पत्नी मिथलेश और उसके दो बच्चों को भी साथ ले गया।