एसडीएम रवि मीणा (आईएएस) ने कहा कि सागवान और दागं गांवों के बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं जुटी हुई हैं। सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रालियो साथ टूटी हुई ड्रेन के बर्म पर मिट्टी लगाने के लिए आसपास गांव के हजारों लोग प्रशासनिक अम्ले के तमाम विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा सागवान गांव की बस्तियों।