उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढना रोड स्थित चकिया मोड़ के पास रविवार और सोमवार की देर रात करीब 1:30 बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक लाइब्रेरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में फायरिंग की आवाज साफ सुनाई दे रही है, वहीं अंदर पढ़ाई कर रहे छात्र सहम गए और अफरातफरी का माहौल बन गया।