शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में एक मरीज को एंबुलेंस न मिलने के कारण बाइक से अस्पताल ले जाना पड़ा। यह घटना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को उजागर करती है। नागानल कॉलोनी के निवासी पद लोचन नाथ(58) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके परिवार ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया।