मंगलवार 2 बजे रामलाल भारिया पिता कांतीया निवासी लोहारीन करपा ने जनसुनवाई में अनूपपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जल संसाधन विभाग के द्वारा भूमि पर बांध बना देने के बाद भी मुआवजा न देने की शिकायत की। शिकायत कर्ता ने बताया कि करपा जलाशय निर्माण में उसकी लगभग 16 एकड़ भूमि ले ली गई और आज तक इसका मुआवजा जन संसाधन विभाग ने नहीं दिया।