गोपीकांदर प्रखंड के कुश्चिरा संकुल संगठन में वार्षिक आमसभा (AGM) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि श्रीमती मारांगकुडी मरांडी-(मुखिया कुश्चिरा पंचायत ,(पंचायत सचिव) बिशेश्वर महतो , कामिरूल हासान (CC,)श्री सोम मोहली (IPRP,) पसंदजीत नाग (cc) सहित प्रखंड एवं संकुल स्तर के झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) कर्मी मौजूद रहे*।