पीपलू उपखंड क्षेत्र के ग्राम कुरड़ी से किशनपुर गाता जाने वाले मार्ग पर शनिवार को तेज बहाव में दो बाइक सवार बह गए। बाइक सवार बार-बार बच पाये। वही दोनों बाइके तेज बहाव में बह गई। मार्ग पर खड़े युवको द्वारा बाइक सवार को मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती बाइक सहित निकलने का प्रयास कर रहे थे ।इसी दौरान तेज बहाव में बह गए।