बाड़ी उपखंड में डांग स्थित कुदिन्ना थूम पर शनिवार 23 अगस्त से लोक देवता बाबू महाराज का लक्खी मेला प्रारंभ होगा। मेला 26 अगस्त तक चलेगा। मेले की तैयारियों का जायजा लेने बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी, विकास अधिकारी अनिल शर्मा और सोने का गुर्जा एसएचओ महेश चंद्र मेला स्थल पहुंचे। मेला कमेटी के अध्यक्ष मास्टर भगवान सिंह और कोषाध्यक्ष राममुकुट गुर्जर के बताया कि इ