गुरुवार की दोपहर 03:30 बजे के करीब पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने GST 2.0 स्लैब को लेकर कहा कि यह एक अच्छी पहल है आने वाले दिनों में इसका असर निश्चित रूप से दिखेगा।किसान से लेकर आमजन सभी इस निर्णय से खुश है।प्रधानमंत्री मोदी के यह दूरगामी सोच आर्थिक से रूप सशक्त बनाएगा।