नैनीताल पुलिस ने मां नंदा देवी महोत्सव के तहत डोला भ्रमण व शोभा के दौरान यातायात प्लान जारी किया है। यह प्लान पांच सितंबर को सुबह 10 बजे से यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार चार बजे बताया कि नैनीताल में पार्किंग 70 फीसदी भर जाने पर वाहनों को क्रमशः नारायण नगर, रुसी 2 पर पार्क करवाकर शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।