राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव बैजलपुर में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा लगभग 7.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए हॉकी मैदान के एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।