आयोजकों ने रविवार रात 10 बजे बताया कि नागौर में आयोजित तेजाजी महाराज के मेले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब पुलिस जवान दुर्गेश राव ने अपनी गायकी से मंच संभाला। पेशे से भले ही वे पुलिसकर्मी हों, लेकिन सुरों के साज छेड़ते ही ऐसा लगा मानो सरस्वती उनके कंठ में विराजमान हो। हजारों की भीड़ में दुर्गेश की आवाज गूंजी तो लोग भावविभोर होकर तालियां बजाने लगे। मेल