उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि दूर-दराज क्षेत्र निहारनी में 30 क्विंटल राशन का एयरड्रॉप किया गया। उन्होंने कहा कि आज कई अन्य क्षेत्रों में भी राशन एयरड्रॉप किया जाना था परन्तु मौसम ख़राब होने के कारण यह संभव नहीं हो सका उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी तक शांघड़, ढूंखरा, बंजार सहित विभिन्न विभिन्न स्थानों पर 155 क्विंटल राशन ड्राप किया गया।