हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित पातम डाटम जलप्रपात में रविवार की शाम चार बजे पलामू जिला के रजवाडीह के रहने वाले दो युवक शनि कुमार उम्र 20 वर्ष और नितीश कुमार उम्र 20 वर्ष की मौत डूबने से हो गई। दोनो युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आये थे। मौजूद दोस्तों ने बताया की एक युवक नहाने गया, उसे डूबते देख दूसरे युवक ने उसे बचाने के लिए पानी में गया।परन्तु वह भी डूब गया।