श्योपुर। जिले के कराहल कस्बे में गणेश उत्सव का आयोजन नौ दिवसीय किया जाता हैं जहां अनंत चतुदर्शी के एक दिवस पूर्व शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बडे तालाब पर विसर्जन किया गया। इस दोरान कस्बे में स्थापित डेढ दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाओ सहित घर घर में विराजे गणपति को भावभीनी विदाई दी गई एवं प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया।