विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के तहत 15 सितम्बर सोमवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. अभिषेक चंदेल ने बताया कि यह कटौती लाइनों के रखरखाव कार्य के चलते होगी। प्रभावित क्षेत्रों में चांदपुर, नंगल कला, ललड़ी, पालकवाह, कुंगड़त, नंगल खुर्द, करमपुर, भदौड़ी बाथू व बाथड़ी शामिल हैं। विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है।