दो साल पहले सिंचाई विभाग द्वारा प्रतापनगर खंड के कमालपुर टापू गांव में 7करोड रु.की लागत से बनाई गई पटरी टूटी,2सितंबर मंगलवार सुबह 6बजे मिलीजानकारी से भारी भूमि कटाव को देखते हुए यहां पर मोटे पत्थरों की पटरी बनाई गई थी,हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए 3लाख 30000 क्यूसेक पानी ने यहां तबाही मचानी शुरू कर दी है, गांव के लोग यमुना पर ही एकत्रित हो गए है।