पखांजूर क्षेत्र में अब भालू गांव की ओर पहुंचने लगे हैं। कुरेनार गांव P.V.103 में एक भालू भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके तक आ गया। गांव वालों ने भालू को जैसे-तैसे जंगल की ओर भगाया। भागते हुए भालू का स्थानीय निवासी ने वीडियो भी बना लिया। फिलहाल भालू के दिखने से ग्रामीण डरे हुए हैं।