हरदा में छीपानेर रोड पर टाइल्स की दुकान चलाने वाले शुभम सुरमा ने मिट्टी से बनी मंगलवार 51 व आज 21 गणेश प्रतिमाएं खरीदकर गरीब परिवारों में बांटी है। आज 27 अगस्त शाम 7 बजे शुभम सुरमा ने बताया कि, बाजार में पीओपी की मूर्तियां ज्यादा बिक रही हैं। ये मूर्तियां विसर्जन के समय नदियों को प्रदूषित करती हैं। तब से यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।