सिंघाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में पांच स्वीकृत पदों में से केवल दो डॉक्टर कार्यरत होने से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोजाना लगभग 500 मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण कई को बिना उपचार लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी को सीएमएचओ के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र डॉक्टर नियुक्ति की मांग की।