शनिवार को शाम 7बजे शनिवार का शाम शहीद के नाम के साथ कैंडल मार्च निकाला गया।जम्मू–कश्मीर बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद छोटू शर्मा की शहादत को दरियापुरवासियों ने शनिवार की शाम याद किया। श्रद्धांजलि स्वरूप सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च