मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे कि यह घटना है जिसमें ट्रेलर चालक नेबुलाल 35 वर्ष पुत्र प्रभूनाथ निवासी लालापुर प्रयागराज जो की मिर्जापुर की ओर जा रहा था। वही गएपुरा की तरफ से इंटरलॉकिंग का सीमेंट ईट लेकर ट्रैक्टर आ रहा था जहां दोनों में विंध्याचल के पाठक बारी के पास भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रेलर चालक ट्रेलर के इंजन में फस गया जिसे निकालकर मंडली अस्पताल भेजा गया।