करणपुर से करीब 5 किमी दूर डंगरिया गांव व घूसई गांव मे बरवसन देवी के मेले में सालवाड देखने को श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और दर्शन करने के लिए लम्बी कतार लग गई मेले में महिलाए रंग विरंगे परिधानो में माता की भेटे व लांगुरिया गाती हुई पहुंची। बरवासन देवी पर तीन गोटियाओं को विधिवत रूप से स्नान करने के उपरांत जीभ में त्रिशूल आरपार भोंपकर मंदिर परिक्रमा की।