श्री गुमानजी मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी का 72 वां जन्मदिवस श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ। जिसमें संघ के सैकड़ो महानुभाव, युवक, युवतियां और आराधकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत 500 से अधिक आराधकों ने सामूहिक आयम्बिल तप किया।