सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक बोलेरो वाहन (संख्या जेएच01डीडी 9489) शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर को चपेट में लेने के बाद कन्हाई अग्रवाल के घर के सामने दो बिजली के पोल से टकरा गई।