सुवासरा क्षेत्र की बसई कि यहां पर दोपहर की 12:00 बजे करीब चंबल नदी का जलस्तर बढ़ता हुआ नजर आया। लगातार आसपास क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। और पर्याप्त पानी की अभी चंबल मैया को काफी आवश्यकता है। और अभी बारिश को लेकर लगातार जल स्तर बढ़ता हुआ नजर आया ।आज गांधी सागर बांध का जलस्तर 1299.80 फीट दर्ज किया गया अभी पर्याप्त पानी की और आवश्यकता है।