7 अक्टूबर मंगलवार दोपहर 12:00 बजे इन्हौना मार्ग पर एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल व्यक्तियों को आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया है। एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया।