खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह के अकारी गांव की है, जहां पर रविवार सोमवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से सुरेश पुत्र मिट्ठू लाल कोरी की पशुशाला में आग लग गई, आग की चपेट में आने से जर्सी गाय झुलस गई तो उसकी बछिया की दर्दनाक मौत हो गई, इसकी सूचना तहसील सहित पशु चिकित्सालय को दी गई है, पीड़ित परिवार ने बताया कि लगभग ₹30000 की लागत की जर्सी गाय है।