हजरतपुरमंडरो पंचायत में “सुशासन की सार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह 10 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से सुनना, शिकायतों का त्वरित निवारण करना और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करना रहा। पंचायत के चांदी, वृंदावन, उसरी, करकी, रौंदी, तोड़लबीघा समेत कई गांवों में भी इस अभियान के तहत जनसुनवाई की गई।