तहसील नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव जाजरू निवासी रविशंकर पुत्र छोटे सिंह का कच्चा घर है। कई बार आवास के लिए आवेदन किया लेकिन समस्या ज्यो कि त्यों कच्चे मकान की छत से टपकता है। इस दौरान रवि शंकर ने बताया है कि कई बार अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।