रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन ने खाटू नरेश श्याम बाबा रेवाड़ी धाम में आयोजित दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम में सेवा भाव से भाग लेते हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की। जागरण में रेवाड़ी के कोनेकोने से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए क्लब ने पहले दिन कढ़ी चावल और दूसरे दिन हलवाचना का प्रसाद वितरित किया।