शहर के वीरपुर बांध में लगातार 2 दिन से हो रही बारिश का असर देखने को मिला है।बांध के ओवरफ्लो होने के कारण गुरुवार शाम को इस के गेट खोल दिए गए।जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया।लोगों का कहना है कि उनके घरों में 3 से 4फीट तक पानी आ गया है।लोगों ने इस घटना को लेकर पानी में बैठकर अपना आक्रोश जताया।करीब ढाई दसक बाद बांध की गेट खोले गए।