जनजातीय ज़िला किन्नौर के मलिंग नाला समीप सोमवार को सड़क धंसने के कारण स्पीति व किन्नौर के हाँगरंग घाटी के कई पंचायत सड़क सुविधा से कट चुके थे। ऐसे मे BRO की कड़ी मशक्त के बाद मंगलवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास मौके पर चट्टानों को काटकर सड़क को तैयार किया जा रहा है। और जल्द सड़क बहाली की उम्मीद भी जगी है। फिलहाल कार्य प्रगति पर है।