राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी की वारदात का महज चंद घंटे में खुलासा किया.तीन आरोपी रमेश, शेरसिंह, नाथूराम को गिरफ्तार किया.आरोपी शेर सिंह पहले इलाके में रेकी करता है,फिर मौका मिलते ही जानवरों की चोरी करता है.चोरी हुए भैंसे आरोपियों से बरामद की है.आरोपी शेर सिंह के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है.