वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने दबिश देकर रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे क़रीबन पाँच वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जयवीर, महेश चन्द्र, पप्पन उर्फ भोलेबाब, रामबाबू और जीवेन्द्र शामिल हैं।