हथुनिया थाना क्षेत्र के कुलथाना में कृषि भूमि की नपती करवाने से पूर्व हुई चाकू बाजी में दो पक्षों के पांच लोग गंभीर घायल हुए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। किसान गवरीलाल पाटीदार ने गिरदावर को खाते की भूमि की नपती के लिए बुलाया था। मौके पर नपती से पूर्व ही पड़ोस की भूमि वालों से दोनों पक्षों का खूनी संघर्ष हुआ। जिला चिकित्सालय में उपचार जारी।