आमला तहसील के बीसीघाट के ग्रामीणों ने 9 सितंबर कों 5 बजे करीब जनपद पंचायत के सामने बैठकर आँगनवाड़ी केंद्र की सहायिका कों हटाने की मांग कों लेकर ग्रामीणों विरोध जताया हैं। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने आमला पहुँचे थे। उनको समस्या बताने के लिए ग्रामीणों ने 2 घंटे इंतजार करवाया हैं। संबधित अधिकारी कों उनका ज्ञापन देना पड़ा हैं।सहायिका कों हटाने की मांग की हैं।