अनंत चतुर्दशी शनिवार को बंडा में दस दिन की आराधना के बाद घरों एवं पंडाल में विराजमान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन ग्राम चौका की बेबस नदी में किया गया। सुबह के समय लोगों ने घरों में विराजमान गणेश जी का बेबस नदी में विसर्जन किया। वहीं रात्रि के समय झांकी के साथ धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला गया। और रात्रि आठ बजे से बड़ी प्रतिमाओं का विसर