शनिवार को कैराना कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। प्रात: दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनसुनवाई चली। इस अवसर पर छह शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अधिकतर शिकायती पत्र कब्जे व जमीनी विवाद से संबंधित थे। मौके पर एक शिकायती पत्र का निस्तारण करा दिया गया।